Join Us On WhatsApp

नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को लेकर कहा...

नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को लेकर कहा...

Nitish Kumar has done everything, now what will Tejashwi do?
नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को ले- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना पहुँच रहे हैं। अमित शाह कल रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के चयन पर गहन चर्चा करेंगे। इसके साथ ही बुधवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने जदयू कार्यालय में करीब 6 घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद संजय झा ने पत्रकारों से बात करते हुए एक तरफ जहां विपक्ष पर जम कर हमले किये तो दूसरी तरफ एक बार फिर 5 वर्षों के लिए NDA सरकार बनने का दावा किया। 

संजय झा ने तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब बिहार में क्या बदलाव करेंगे, दुबारा से उसी जंगलराज में ले जायेंगे क्या? उनके पिता के कार्यकाल में तो बिहार बर्बाद हो चुका था जिसे नीतीश कुमार ने बदल दिया है। अभी तेजस्वी जिस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं, या जिस मरीन ड्राइव पर डांस करते हैं सब नीतीश कुमार का बनाया हुआ है। नीतीश कुमार ने तो पूरा बिहार बदल दिया है और बिहार बना दिया है तो अब तेजस्वी इसमें क्या बदलाव करेंगे। बिहार को एक बार फिर से जंगलराज की तरफ नहीं लौटना है, अगले पांच वर्षों तक एक बार फिर NDA की सरकार रहेगी और बिहार का कायाकल्प हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने अमित शाह के बिहार आगमन और अपनी यात्रा को लेकर कहा कि चुनाव का समय है तो अब नेताओं का बिहार आना जाना तो लगा ही रहेगा, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। आज हमने भी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की है और इन बैठकों का एक ही उद्देश्य है आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना। 

यह भी पढ़ें    -       युवा को नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी बताएं पलायन कब शुरू हुई थी, जीतन राम मांझी के बयान पर भी कहा 'चुनाव के वक्त...'

वहीं उन्होंने महागठबंधन की सीट शेयरिंग की घोषणा को लेकर टिप्पणी करने से मना कर दिया। इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के AI वीडियो पर हाई कोर्ट में सुनवाई के मामले में कहा कि मैं मिथिला से आता हूं और उसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री की मां को लेकर गलत बात भी बोली गई। पहले पक्ष विपक्ष के बीच सिर्फ राजनीतिक लड़ाई होती थी, आमने सामने होने पर सब व्यक्तिगत रूप से बात करते थे। तो उनके नेता की भाषा ही सही नहीं है, वह तुम तड़क करके बात करते हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार की भाषा अच्छी है तो हमलोग अच्छी भाषा बोलते हैं जबकि उनके नेता की ही भाषा सही नहीं है तो वे लोग वही सीखेंगे न।

यह भी पढ़ें    -    अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी ने की घोड़े की सवारी, कहा 'यहां के विधायक हमारे ही...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp