बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग होने के साथ ही इसके घटक दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई है. तमाम पार्टियों की ओर से गजब की हलचल देखने के लिए मिल रही है. सीट शेयरिंग की घोषणा के साथ ही एक तरफ चिराग को सारी सीटें मिलने के बाद नाराज चाचा पशुपति कुमार पारस ने महागठबंधन में जाने की तैयारी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर हमारे सामने आई है. दरअसल, जेडीयू की ओर से उम्मीदवारों को लेकर संभावित लिस्ट सामने आ गई है.
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसकी माने तो, सीएम नीतीश कुमार, जो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने बिहार में अपने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट तय कर ली है. वहीं, इस लिस्ट में तीन नए नाम हैं. ये वो नाम हैं जो जदयू ने काफी सोच विचार के बाद तय किए हैं. माना जा रहा है कि इन तीन नामों के जरिए JDU नए समीकरण साध सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस दफे नीतीश कुमार ने शिवहर, सीतामढ़ी और भागलपुर में नया प्रयोग किया है. पार्टी ने इन तीनों सीटों पर नए कैंडिडेट तय किए हैं.
इन सभी के नाम की चर्चा
सूत्रों की माने तो, शिवहर सीट से हाल ही में राजद से पाला बदलकर जदयू में आए आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की मां लवली आनंद का टिकट तय हो गया है. इसके अलावा दूसरी सीट सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिलना पक्का है. वहीं, तीसरी सीट भागलपुर में थोड़ा बहुत पेंच फंसा हुआ है. अगर ये पेंच निकल गया तो यहां से बुलो मंडल का JDU से टिकट तय है. इधर, बाकी 13 सीटों के लिए JDU में काफी लंबी माथापच्ची चली. कुछ नेता इन सीटों पर नए कैंडिडेट के पक्ष में थे. लेकिन ज्यादातर का मानना था कि अगर नए चेहरों को तरजीह दी गई तो पुराने चेहरे बागी हो सकते हैं.
13 सीटों पर पहले के उम्मीदवार !
बता दें कि, ये भी एक तथ्य है कि अभी वोट बैंक के लिहाज से इनमें से ज्यादातर नेता काफी ताकतवर हैं. इसीलिए JDU ने इसको लेकर कोई रिस्क नहीं लिया. नीतीश कुमार ने इन 13 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी करीब-करीब तय कर दिए हैं. हालांकि अंतिम समय में अगर नीतीश इसमें फेरबदल कर दें तो वो अलग बात होगी, क्योंकि उन्हें अनप्रेडिक्टेबल नेता भी कहा जाता है. तो बाकी के 13 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते हैं वह भी हम आपको बता देते हैं....
इन सभी उम्मीदवारों की चर्चा
वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट से बैद्यनाथ प्रसाद महतो, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी हैं. तो वहीं, बांका से गिरधारी यादव, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, सिवान से कविता सिंह, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, झंझारपुर सीट से रामप्रीत मंडल, पूर्णिया से संतोष कुमार और किशनगंज से मुजाहिद आलम हैं. हालांकि, इनके नाम पर अभी चर्चा जारी है.