तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार में लालू प्रसाद यादव के ऊपर दिए गए बयान पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय और सम्माननीय हैं । उनका अधिकार है हमारे ऊपर उनको जो कहना है कहें और उनका हर वाक्य हमारे लिए आशीर्वाद वचन होगा । सवाल तो यह है कि क्या व्यक्तिगत बात बोलने से बिहार के लोगों का भला होगा । और इस समय ऐसी व्यक्तिगत बातें बोलनी नहीं चाहिए। वह कुछ भी बोले उनके हर वाक्य को हम आशीर्वाद वचन और आशीर्वाद ही मानेंगे। लेकिन चुनाव में सिर्फ और सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए । और ऐसे शब्दों से किसका फायदा है ना तो बिहार के लोगों का फायदा है और ना ही उनका ।