Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीतीश कुमार को संयोजक नही प्रधानमंत्री का चेहरा बनाये INDIA गठबंधन... जदयू

Nitish Kumar ko sanyijk nhi pm chehra bnaye india gthbndhn,j

नीतीश कुमार को संयोजक नही प्रधानमंत्री का चेहरा बनाये INDIA गठबंधन... जदयू



बिहार  सरकार में  मंत्री मदन सहनी ने कहा जो काम हुआ उसका असर बिहार ही नही दूसरे राज्य में भी दिख रहा है.

अगर नीतीश कुमार को सबसे अनुभवी हैं तो संयोजक ही क्यों PM का चेहरा बनाया जाय. वही 

मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम PM चेहरे के तौर पर सामने आने पर बताया... सबका अपना अपना राय है, गठबंधन में फिर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जायेगा.

लेकिन सभी दल कहते हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी हैं तो संयोजक क्यों pm का चेहरा बनाया जाय,

नीतीश कुमार संयोजक का काम बिना पद के ही पहले ही कर चुके हैं,

INDIA गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार ही है तमाम दलों को संयोजित करने का काम नीतीश कुमार ने ही  किया.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp