जांच एजेंसी प्रतिपक्ष के नेताओ पर कार्यवाही कर सकती है ऐसा कहना है,राजद के नेता ने आरोप लगा रहे है, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतिश कुमार ने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे नीतिश जी या हमारी पार्टी के लोगो डरे...
खड़गे और नीतीश कुमार के बीच में सीट शेरिंग पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बात हुई है । जिसपर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है की बात हुई है या नहीं... मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर इससे पहले हुई बैठक में बात स्पष्ट हो गई थी कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को लेकर बात कर ली जाए...
बिहार में कॉंग्रेस 10 सीट की मांग कर रही है इसपर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये सब मेरे लेवल का नहीं है गठबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा ये सब फैसला लिया जाएगा...
कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह नीतीश कुमार और लालू यादव से मिलकर उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे इस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि किसको किसको नेता दिया जा रहा है और कौन-कौन लोग जाएंगे हम लोग भी बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बना रहे हैं और हम लोग सच्चे भक्त हैं बीजेपी वालों की तरह चुनाव के समय सिर्फ भक्ति नहीं करते हैं...