बिहार विधानसभा के बजट सत्र से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अब शिक्षकों को गुड न्जयू ज़ल्द ही मिलने वाली है.बता दे की आज सदन की करवाई के दौरान विपक्ष के विधायक लगातार के.के पाठक पर हमलावर थे इस बीच आज सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साफ़ कह दिया है की स्कूलों में टीचर को आने को लेकर जो टाइम टेबल पहले से निर्धारित है उसमे बदलाव होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों से ऐसा लग रहा था की अब के.के पाठक की खैर नहीं है .वही नीतीश कुमार ने ये भी कह दिया है की आज ही वो टाइमिंग को लेकर एक्शन लेंगे और पहले जो स्कूलों की टाइमिंग 10:00 बजे से शाम 4:00 तक होती थी वही तय किया जाएगा .मुख्यमंत्री ने ये साफ़ कहा है की आज ही वो के.के पाठक को बुला कर इस मामले पर बात करेंगे .