बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश को एक बार फिर से 2005 के वाले फॉर्म मे या जाना चाहिए. इसको लेकर जब बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तो इतने समझदार नहीं हैं कि उनकी बात को समझ पाए ये तो उन्ही से पूछना पड़ेगा.अपराध मे बढ़ते अपराधों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब अपराध नहीं होते थे क्या? आने वाले दिनों मे सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और बीजेपी रह जाएगी इस उन्होंने कहा कि ये सब बेकार कि बात है.सीट शेरिंग को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि ये सवाल आप एनडीए से क्यों नहीं पूछते हैं ?