मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार खेल अकादमी का उद्घाटन करने वाले हैं.इस कार्यक्रम का संचालन राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी परिसर में होने वाला हैं.मिली जानकारी के अनुसार यह बिहार का पहला खेल विश्वविद्यालय होने वाल है . इस खेल विश्वविद्यालय के लिए आइएएस रजनीकांत को कुलपति सह रजिस्टार नियुक्त किया गया है. इस नियुक्त को लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है.
मालूम हो की मंगलवार को सूचना और जनसंपर्क विभाग के तरफ से आयोजीत एक प्रेस कांफ्रेंस में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि,खेल विभाग के प्रमुख सचिव बी राजेंदर,खेल प्राधिकरण के डीजी सह राज्य खेल अकादमी के डायरेक्टर रविंद्रन शंकरन और डायरेक्टर महेंद्र कुमार ने खेल अकादमी से जुड़ी हर जानकारी दी है.