Join Us On WhatsApp

नीतीश ने कहा-अनंत बाबू के घर चलो, छोटे सरकार के गांव की ओर अचानक मुड़ गया सीएम का काफिला

Nitish said - let's go to Anant Babu's house, CM's convoy su

पटना के बाढ़, मोकामा और बेलछी में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण औऱ उद्घाटन-शिलान्यास करने के लिए निकले नीतीश कुमार ने रास्ते में ऐसी डिमांड कर दी कि उनके साथ मौजूद नेताओं और अधिकारियों का दिमाग घूम गया. नीतीश ने अचानक से कहा-चलिये अऩंत सिंह से मिलने उनके घर चलते हैं. अनंत सिंह हाल ही में एके-47 कांड में जेल से रिहा हुए हैं. नीतीश ने छोटे सरकार से मिलने की इच्छा जतायी औऱ फिर उनका काफिला अनंत सिंह के गांव लदमा की ओर मुड़ गया  मुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद एक नेता ने बताया कि सीएम अनंत सिंह के घर जाकर उनसे मिलना चाह रहे थे. लेकिन इससे फजीहत होती. लिहाजा, आनन फानन में बीच का रास्ता निकाला गया. अनंत सिंह को मैसेज दिया गया कि नीतीश कुमार उनके गांव आ रहे हैं, वे घर से बाहर सड़क पर आ जायें. वहीं मुलाकात हो जायेगी. इससे नीतीश कुमार और सरकार फजीहत से बच जायेगी.  आनन फानन में इसका बंदोबस्त किया गया. नीतीश कुमार का काफिला जैसे ही लदमा गांव पहुंचा, तभी अनंत सिंह भी वहां पहुंच गए. बीच सड़क पर अनंत सिंह ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह भी मौजूद थे. सड़क पर खड़े होकर ही मुख्यमंत्री, ललन सिंह औऱ अऩंत सिंह बात करते रहे. तीनों के बीच क्या चर्चा हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp