बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ आज छात्र राजद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय से विरोध मार्च निकाला और आयकर गोलंबर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। इस दौरान छात्र राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे राज्य में लोग भयभीत है क्योंकि लगातार राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों में हत्या, लूट, डकैती बलात्कार की घटना घटित हो रही है लेकिन सरकार इस पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रही है। अपराधियों को सत्ता पक्ष के द्वारा संरक्षण भी दिया जा रहा है आम से खास लोगों की हत्या दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा की जा रही है लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन निरंकुश बनी है छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे और साथ ही बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। छात्र राजद के द्वारा पुतला दहन के दौरान विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगती है तो राज्य भर में छात्र राजद के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।