Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कर्नाटक रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी, सिद्धारमैया लेंगे नए CM पद की शपथ

Nitish-Tejashwi left for Karnataka, Siddaramaiah will take o

आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया शपथ लेंगे. इसके साथ ही डीके शिवकुमार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो गई है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी न्योता मिला था. जिसके बाद दोनों बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, शपथ ग्रहण में कई बड़े-बड़े दिग्गज नेता पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि, इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकजुटता की झलक भी देखने के लिए मिल सकती है. 

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की पार्टी के लगभग सभी नेता पहुंचेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव, ओडिशा के CM नवीन पटनायक के साथ कई अन्य दिग्गज भी शामिल होंगे. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की मुहीम को सफल होने की खबरें भी खूब सुर्खियों में थी. बिहार सरकार के कई नेताओं के द्वारा भाजपा के नेताओं पर जबरदस्त निशाना साधा गया था. वहीं, आज विपक्ष के तमाम नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की खबर है.    


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp