Daesh NewsDarshAd

कर्नाटक से सीधे दिल्ली पहुंचे नीतीश-तेजस्वी, मिशन 2024 को लेकर बनेगी रणनीति !

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. पिछले कुछ महीनों से वे विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और इसके साथ ही विपक्षी एकता को मजबूत करने का हर प्रयास कर रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कल ही कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे. शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी एकजुटता की झलक देखने के लिए मिली. वहीं, कर्नाटक के बाद सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं. 

विपक्षी एकजुटता की मुहीम तेज 

दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मिशन 2024 को लेकर रणनीति तय करेंगे. इसके साथ ही  2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न पार्टियों की प्रस्तावित बैठक की तारीख के साथ जगह भी तय की जाएगी. बता दें कि, इस बैठक के राजधानी पटना में होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार आज विपक्षी के कई नेताओं से मिलेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे से भी मुलाकात कर अहम बातचीत करेंगे. 

15 मई को ही CM ने किया था ऐलान 

बता दें कि, 15 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि, कर्नाटक में नई सरकार बनने के बाद ही विपक्षी एकजुटता को लेकर दलों की बैठक की तारीख तय की जाएगी. वहीं, अब कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो चुका है. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ विपक्ष के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image