बिहार में आज नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज NDA सरकार का पहला विस्तार शाम को होने की संभावना थी लेकिन खबर के मुताबिक़ मंत्रिमंडल विस्तार आज टल गया है. फिलहाल सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नौ मंत्री हैं.
क्या है वजह ?
राज्य में करीब 45 दिन पूर्व बनी NDA की सरकार का पहला विस्तार गुरुवार शाम होनी थी लेकिन अब खबर सामने आ रही है नीतीश कैबिनेट का विस्तार टल गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से लिस्ट नहीं आई या यूं कहें कि बीजेपी की लिस्ट पर आलाकमान की मुहर नहीं लगी, जिस वजह से मंत्रीमंडल विस्तार टल गया. BJP के मंत्रियों की लिस्ट नहीं बन सकी लेकिन JDU की लिस्ट तैयार थी. अब सवाल ये है कि आखिर नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब होगा ? अब नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब होगा, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है लेकिन उम्मीद है कि एक से दो दिन में मंत्रीमंडल विस्तार हो जाएगा.
JDU से कौन बनेंगे मंत्री ?
जानकारों की मानें तो JDU कोटे के लगभग सभी पुराने मंत्रियों को एक बार फिर नई जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में संजय झा मंत्री नहीं बनेंगे. संजय झा राज्यसभा चले गए हैं. कैबिनेट विस्तार में JDU कोटे से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को जगह मिलने की संभावना है. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे महेश्वर हजारी को भी मंत्री पद दिया जाएगा.
BJP नए चेहरों को देगी मौका
BJP की तरफ से भी सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री पद की जिम्मेदारी देने की तैयारी है. BJP कोटे से मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, हरि सहनी, जनक सिंह, ब्रजकिशोर बिंद, और जनक राम के नाम की संभावना है. पिछले कई दिनों से मंत्रीमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश दौरे से लौटने के बाद विस्तार होने की प्रबल संभावना है. अभी मंत्रिमंडल में शामिल 9 मंत्रियों के पास अधिक बोझ है, जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया गया है. 28 जनवरी को बिहार में NDA की नई सरकार का गठन हुआ, नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बने. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.