नई दिल्ली: NDA में बिहार चुनाव को लेकर जदयू-भाजपा के बीच में तो सबकुछ ठीक है लेकिन अन्य तीनों सहयोगी दल के नेता नाराज चल रहे हैं। सबसे अधिक नाराजगी की खबरें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की आ रही है। दिल्ली में गुरुवार को चिराग पासवान से मिलने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनके आवास पर पहुंचे। पहली बार जब नित्यानंद राय पहुंचे थे तो चिराग पासवान अपने आवास पर नहीं मिले जिसके बाद वे वापस लौट गए। अब दुबारा नित्यानंद राय चिराग के आवास पर पहुंचे हैं। चिराग से पहले उनके आवास पर नित्यानंद राय पहुँच गए और फिर बाद में चिराग पासवान पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच अब बातचीत चल रही है।
यह भी पढ़ें - जन सुराज ने 51 सीटों पर कर दी उम्मीदवार की घोषणा, भोजपुरी गायक रितेश पांडेय...
बता दें कि पहली बार जब नित्यानंद राय पहुंचे थे और चिराग से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण जब लौट रहे थे उस वक्त उन्होंने कहा था कि चिराग पासवान की अभिभावक उनकी भी अभिभावक हैं और वे बस आशीर्वाद लेने के लिए आये थे। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के नाराज होने की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि किसने कह दिया कि चिराग नाराज हैं। हालांकि नेता मानें या न मानें लेकिन बार बार मुलाकात और सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच यह सब साफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने की सीएम नीतीश की तारीफ, तीन डिप्टी सीएम की चर्चा पर कहा...