Join Us On WhatsApp

बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...

बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...

Nityanand Rai and Chirag Paswan emerged smiling after the me
बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नाराज बताये जा रहे हैं। चिराग की नाराजगी के बीच गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दो बार उनके आवास पर पहुंचे। दूसरी बार में दोनों नेताओं की करीब आधे घंटे से अधिक देर तक बैठक चली। बैठक के बाद दोनों नेता हँसते हुए बाहर निकले। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हमारी सारी बातें हो गई है। बातचीत सकारात्मक रही और समय आने पर आपलोगों को सारी जानकारी चिराग जी दे देंगे। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि समय आने दीजिये सबकुछ बैठ कर बता देंगे। इसके बाद दोनों नेता पत्रकारों से बातचीत करने से बचते नजर आये। बता दें कि सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 30 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि भाजपा उन्हें 25 सीटें ऑफर कर रही है। 

यह भी पढ़ें   -   

कम सीटें मिलने से चिराग नाराज दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी 15 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि पहली बार जब नित्यानंद राय पहुंचे थे और चिराग से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण जब लौट रहे थे उस वक्त उन्होंने कहा था कि चिराग पासवान की अभिभावक उनकी भी अभिभावक हैं और वे बस आशीर्वाद लेने के लिए आये थे। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के नाराज होने की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि किसने कह दिया कि चिराग नाराज हैं। हालांकि नेता मानें या न मानें लेकिन बार बार मुलाकात और सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच यह सब साफ कर रहा है। 

यह भी पढ़ें   -   


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp