बिहार राज्य सभादर चौकीदार पंचायत संघ का आमरण अनशन हुआ समाप्त।। बता दे कि राज्य भर के दफादार व चौकीदार अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर थे, शनिवार की सुबह जमुई के सांसद अरुण भारती के द्वारा आमरान अनशन को समाप्त करवाया गया। पंचायत संघ के मुताबिक पूर्वजों के द्वारा किए जा रहे चौकीदारी प्रथा को सरकार के द्वारा नए कानून बनाकर समाप्त कर दिया गया है जिसके खिलाफ बड़ी संख्या में दफादार व चौकीदारों सहित उनके आश्रितों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था। संघ की मांग है कि पूर्वजों के द्वारा कई पुस्तों से चौकीदारी की जा रही है लेकिन बिहार सरकार के द्वारा 2023 में एक कानून के तहत उनके आश्रितों को नियुक्ति करना बंद कर दिया है संघ के अध्यक्ष ने कहा है की सरकार के इस कानून से राज्य भर के हजारों सेवनिर्वित दफादार व चौकीदारों के आश्रितों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है पूर्व के समय से चौकीदारों के सेवनिर्विति के बाद उनके आश्रितों को नियुक्त किया जाता था इसी मांग को लेकर द फादर व चौकीदारों के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था। हालांकि सांसद अरुण भारती के द्वारा अनशन को समाप्त करवाते हुए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से इस मामले में बात करने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल दफादार संघ के द्वारा आमरण अनशन को समाप्त कर दिया गया है लेकिन जल्द यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो एक बार फिर से दफादार चौकीदार संघ के द्वारा उग्र आंदोलन करने के चेतावनी दी गई है।