Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनाव के रिजल्ट का इंतजार भी नहीं, अमूल ने बढ़ा दिए अपने प्रोडक्ट के दाम..

No wait for election results, Amul increased the price of it

DESK- लोकसभा चुनाव के मतदान पूरे हो गए हैं. 4 जून को मतगणना होने वाली है इससे पहले एग्जिट पोल में पीएम मोदी की सरकार फिर से बनती हुई दिख रही है. इन चुनावी प्रक्रिया के बीच देश के आम लोगों को महंगाई के स्तर पर बड़ा झटका लगा है.गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल' ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए किसानों को यह बढ़ोतरी आवश्यक है.

 अमूल की यह नई दरें आज से लागू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार अमूल गोल्ड के लिए अब 66 रुपये की जगह 68 रुपये चुकाने होंगे, जबकि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये होगी.अमूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है. अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. इसके अलावा अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी.सिर्फ अमूल ताजा स्मॉल पाउच के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp