Desk- देशभर की दो लोकसभा सीट और 48 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज से नामांकन शुरू हो गया है. इनमें बिहार की चार विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होने जा रहा है. करीब 1 साल के कार्यकाल के लिए यहां विधानसभा उपचुनाव हो रहा है.
बिहार की इमामगंज, बेलागंज,रामगढ़ और तरारी विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है. यहां के विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से यह सभी चार सीटें खाली हुई है.इन सीटों में इमामगंज (गया) से जीतनराम मांझी लोकसभा चुनाव जीत कर गया से सांसद बने। जबकि बेलागंज (गया) क़े विधायक सुरेंद्र यादव जहानाबाद से सांसद बने। रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। वहीं तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए।
चुनाव आयोग के तरफ से इन सीटों के लिए जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक यहां आज से 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा. 28 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी होगी,जबकि 30 अक्टूबर को कैंडिडेट की नामांकन वापसी की तारीख तय की गई है। वहीं वोटिंग 13 नवम्बर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी ।