नालंदा: वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति के बाद अब बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी ने अपनी यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा होते हुए पटना के फतुहा पहुंचे। नालंदा में अपनी यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी जम कर गरजे और सत्ता पक्ष पर हमले किये। इस्लामपुर के खानकाह हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक करने का आरोप भाजपा पर एक बार फिर लगते हुए कहा कि उन लोगों ने हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया है और अब बिहार की सरकार नीतीश जी नहीं बल्कि दो गुजराती चला रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी मोदी जी की थाली खींच ली थी और आज वही मोदी जी के पैर छू रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार के युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं। सीएम के गृह जिले में तेजस्वी ने एक बार फिर सीएम नीतीश की नेतृत्व वाली सरकार पर नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि तेजस्वी आगे आगे घोषणा करता है फिर नीतीश जी उस घोषणा की नकल कर योजनाएं ला रहे हैं। हम मात्र 17 महीने तक सरकार में रहे तो 5 लाख लोगों को नौकरी दी इसलिए आपलोग एक बार मुझे मौका जरुर दीजिये। मैं वादा करता हूं कि बिहार में कोई भी पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के सामने RJD के ही विधायक के विरोध में लगे नारे, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा...
उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश जी अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं दूसरी तरफ थाना से लेकर ब्लॉक और अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में अपराध चरम पर है। आप किसी भी सरकारी कार्यालय में चले जाइये आपका काम बगैर घूस के नहीं होगा। आपको अपना काम करवाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देनी ही पड़ेगी। तेजस्वी ने इस दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा के नेता बस दबंगई करना जानते हैं, यह बात मीडिया नहीं दिखा रहा।
यह भी पढ़ें - एक बार फिर दिखी अनंत-ललन की जुगलबंदी, मोकामा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़...