Daesh NewsDarshAd

सिर्फ गोवा ही नहीं... देश के इन फेमस बीच पर भी अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं सुकून के पल

News Image

अपने पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड या फिर दिल के किसी करीब शख्स के साथ सुकून के पल बिताना हर कोई चाहता है. खासकर ऐसे लोग बीच के किनारे आनंद लेना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं, लोगों के लोकप्रिय बीच में शुमार है गोवा का बीच. जहां हर वक्त कोई ना कोई खास समय बिताने के लिए पहुंचते हैं. कई बार ऐसा होता है कि, गोवा जाने का प्लान तो बखूबी बनाया जाता है लेकिन वह किसी ना किसी कारण से फ्लॉप हो जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि सिर्फ गोवा ही नहीं बल्कि देश में कई ऐसे बीच हैं जहां आप जाकर आनंद ले सकते हैं. आइये उन बीच के बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं....

कोवलम बीच

बता दें कि, अगर आप केरल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप कोवलम बीच पर मौजूद खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं. कोवलम बीच केरल के आरेबीयन सागर के बीच में स्थित है और समुद्र का खूबसूरत नीला पानी, लंबे नारियल के पेड़ और उसके किनारों पर उच्च चट्टानें बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. कोवलम बीच पर तीन और छोटे आधे चांद के आकार के बीच हैं, जिन्हें दक्षिण के लाइट हाउस के नाम से जाना जाता है. यहां आप मनोरम दृश्य का बेतहाशा आनंद ले सकते हैं. 

ओम बीच

अगले नंबर पर बात करेंगे ओम बीच की... अगर आप चाहते हैं तो गोकर्णा में ओम बीच का भी प्लान बना सकते हैं. यह बीच आध्यात्मिक रूप से खास महत्त्व रखता है. ऐसा इसलिए कि इसकी आकृति ऐसी है कि यह दो आधे चांद के आकार के टुकड़े एक-दूसरे से मिलते हैं. इसलिए यह मध्य भी ओम के रूप में दिखता है. इस बीच का वातावरण काफी शांत है. जिसके कारण लोग इसे खास पसंद करते हैं.

कौड़ियाला बीच

आगे बात करेंगे कौड़ियाला बीच की, अगर आप ऋषिकेश की यात्रा करते हैं तो कौड़ियाला बीच काफी सही है. कौड़ियाला बीच ऋषिकेश से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सुंदर लैंडस्केप के साथ कौड़ियाला बीच कैम्पिंग के लिए बेस्ट है. कौड़ियाला से शिवपुरी तक का राफ्टिंग क्षेत्र बहुत ही प्रसिद्ध है जैसा कि एक रोमांचक स्थान. यहां का मनोरम दृश्य आपकी यात्रा को बहुत यादगार बना सकती हैं.

गोल्डन बीच

बता दें कि, पुरी बीच को गोल्डन बीच कहा जाता है. जो अपनी सुंदरता के साथ-साथ साफाई के लिए भी प्रसिद्ध है. गोल्डन बीच विश्व-स्तरीय पर्यटक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण शिक्षा के लिए फाउंडेशन द्वारा 'ब्लू फ्लैग' से सम्मानित किया गया है. गोल्डन बीच मेयर होटल के बीच डिगबरेनी स्क्वायर और मेफेयर होटल के बीच 870 मीटर फैली हुई है. इस बीच पर कई बार लोकप्रिय लोगों के मूर्तियां बनाने वाले रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को भी देखा जाता है.

राधानगर बीच

अंत में बात करेंगे राधानगर बीच की. दरअसल, अंडमान-निकोबार द्वीपों के हैवलॉक द्वीप पर स्थित राधानगर बीच भी अपनी सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. राधानगर बीच को एशिया के सबसे बड़े द्वीपों में से एक माना जाता है. राधानगर बीच हर किसी के लिए एक सुंदर स्थान है. यह बीच हनीमून कपल्स का पसंदीदा बीच है. 

तो इस तरह से ये सभी देश के कुछ पॉपुलर बीच की लिस्ट हैं, जहां का मनोरम दृश्य आपको आनंदमय कर सकता है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image