Join Us On WhatsApp

अब पुलिस के जरिए सलमान खान से 5 करोड़ का डिमांड, नहीं देने पर बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी..

Now 5 crores demanded from Salman Khan through police

Desk- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंग के एक सदस्य ने  पुलिस के जरिए सलमान खान से  5 करोड़ की मांगी है. इस राशि के मिलने के बाद लॉरेंस गिरोह और सलमान खान के बीच सुलह कराने का दावा 5 करोड़ मांगने वाले ने की है. इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को मैसेज भेजा गया है.मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी क़े अनुसार अभिनेता सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. 5 करोड़ मिलने के बाद सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवने का दावा किया गया है. इसके साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि  अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.


 इस धमकी भरे मैसेज की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है वहीं, सलमान खान की पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है अब उन्हें सरकार की तरफ से य श्रेणी रहने की सुरक्षा दी गई है. वहीं सलमान खान ने भी अपनी पब्लिक क़े बीच एक्टिविटी कम कर दी है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp