Daesh NewsDarshAd

अब प्रखंड और पंचायत कर्मियों की लेट-लतीफी नहीं चलेगी, बनाना होगा ऑनलाइन अटेंडेंस..

News Image

Patna- अब पंचायत और प्रखंड में काम करने वाले कर्मियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है, क्योंकि शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह अब इन्हें भी ऑनलाइन हाजिरी बनानी होगी और इस हाजिरी के आधार पर ही इन्हें वेतन मिलेगा. इस संबंध में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

 इस पत्र के अनुसार पंचायती राज विभाग के तहत कार्य करने वाले प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत भवन के स्थाई कर्मियों एवं संविदा कर्मियों की हाजिरी AEBAS (aadhar enabled biometric attendence system ) के तहत बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए डीएम को सभी प्रखंड कार्यालय और पंचायत भवन में आवश्यक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है. ये नियम पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक,लेखापाल,डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क  एवं अन्य कर्मियों पर लागू होगा.

 ये पत्र इस प्रकार है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image