Daesh News

अब पूरा देसी होगा iPhone, TATA ग्रुप ने ली है मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी

देश के भरोसेमंद कंपनियों में शुमार टाटा ने एक बार फिर लोगों को खुश कर दिया है. नमक, सुई और प्लेन के बाद अब टाटा मोबाइल की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहा है. इस क्रम में टाटा ग्रुप ने iPhone के मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी ले ली है. यानी कि iPhone अब पूरी तरह से देसी होगा. बता दें कि, टाटा पहले से आकर्षित छोटे-बड़े कार बनाने के कारोबार में सफल है. टाटा ग्रुप हमेशा से अपने नए आइडियाज से लोगों के दिल पर राज कर रहा है. इस बीच iPhone की मैन्युफैक्चरिंग का जिम्मा लेने के बाद ग्राहकों के बीच खुशी छाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने भारत में iPhone 15 की असेंबिलिंग का करार कर रहा है. 

इसका मतलब यह हुआ कि फ्यूचर में आने वाला iphone 15 पूरी तरह से देसी होगा. वहीं, टाटा ग्रुप के इस फैसले के बाद चीन को बड़ा झटका मिलने की बात भी कही जा रही है. बता दें कि, एप्पल ने पहले ही चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की बात कही थी. जिसके बाद अब भारत को मौका मिला है. भारत अब टेक्नोलॉजी के मामले में भी आगे बढ़ रहा है और टक्कर अब सीधे चीन से होने वाली है. बता दें कि, टाटा ग्रुप भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग करने वाली चौथी कंपनी बन जाएगी.  इसके अलावे फिलहाल भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर कंपनियां iPhone की असेंबलिंग करती है. वहीं, टाटा ग्रुप की तरफ से iPhone 15 को सितम्बर महीने में लांच किया जायेगा.  

Scan and join

Description of image