Desk - इजरायल की सेना लेबनान में घुसी है इससे पहले हवाई हमले में उसने हिजबुल्ला के कमांडर को मार गिराया था. इसके जवाब में ईरान ने बड़ा पलटवार किया है.
ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइल से हमला किया गया है. इससे इजरायल में भी अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। 200 से ज्यादा मिसाइल दागे गए हैं. सेना ने सभी लोगों को बम शेल्टर में छिपने की सलाह दी है।
इस संबंध में आईडीएफ ने कहा है कि ईरान से मिसाइल दागना लगातार जारी है। सेना ने एक बयान जारी कर अपनी जनता को सुरक्षित क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है.
इस हमले के बाद ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इजरायल के मोसाद ऑफिस को नुकसान पहुंचाया गया है वही हैवहीं इजरायल ने धमकी दी है कि ईरान को उसकी यह कीमत चुकानी पड़ेगी.ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है.
वहीं अमेरिका इजरायल की सुरक्षा के लिए तैयार रहने की बात कही है.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।