पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार एक से एक घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार को एक और बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरी कर दी है।
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा के बाद अब आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। एयरपोर्ट निर्माण के मंजूरी की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला मुजफ्फरपुर के विकास को नई दिशा देगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुजफ्फरपुर से उड़ान की खुशखबरी। आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बिहार में हवाई यात्राओं को लगातार विस्तार मिल रहा है। मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट के नवनिर्माण हेतु टेंडरिंग कर दिया गया है। जिसमें प्री फैब स्टील स्ट्रक्चर का कार्य होगा। पूरे तिरहुत क्षेत्र के साथ बिहार में हवाई सेवा का एक और विकल्प तैयार हो गया। बहुत-बहुत बधाई है, मुजफ्फरपुर वासी एवं तिरहुत क्षेत्र की जनता। इस बहुप्रतीक्षित निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक आभार।