Join Us On WhatsApp

अब फर्राटा भरते हुए अयोध्या पहुंचेंगे बिहार के लोग, वंदेभारत एक्सप्रेस है तैयार

Now people of Bihar will reach Ayodhya at full speed, Vande

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कई राज्यों को देश की हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर आ गई है. दरअसल, पटना से लखनऊ के बीच 12 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस करीब छह घंटा 20 मिनट में अयोध्या पहुंचेगी. तो वहीं, लगभग 8 घंटे 40 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी. ऐसा कहा जा रहा कि, इस ट्रेन की शुरुआत के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

प्रशासनिक तैयारी हो गई पूरी

जानकारी के मुताबिक, पटना से अयोध्या और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर रेलवे की ओर से सारी प्रशासनिक तौर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रेलवे बोर्ड की माने तो, पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल ट्रायल रन के बाद उसके संचालन का नोटिफिकेशन तैयार कर लिया है. सप्ताह में छह दिन ये ट्रेन चलेंगी. इनमें से सिर्फ बुधवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी. प्राइमरी मेंटनेंस रोजाना पटना में होगा. इस ट्रेन के चलने से पटना से पीडीडीयू की दूरी 2.35 घंटे में पूरी होगी. जबकि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ की दूरी छह घंटे में पूरी होगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

जान लें ट्रेन का शेड्यूल

बात कर लें ट्रेन के शेड्यूल की तो, वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर 6:16 बजे दानापुर, 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर और 8:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 9.30 बजे वाराणसी, दोपहर 12:35 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. तो वहीं, लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे खुलकर शाम 5:20 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद रात 8:15 बजे वाराणसी, 8:50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:45 बजे बक्सर, 10:35 बजे आरा, 11:07 बजे दानापुर और रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी.

3 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

इसके अलावे आपको यह भी बता दें कि, 12 मार्च को बिहार को तीन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. रांची-वाराणसी वंदे भारत बिहार-यूपी होकर चलेगी. जबकि पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इसके अलावा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इन तीनों नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ बिहार में अब पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं, इस सौगात से रेल यात्रियों को काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp