Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अब काराकाट में एक दूसरे के सामने आ गए CPIML राजाराम और निर्दलीय भोजपुरी स्टार पवन सिंह के समर्थक

Now supporters of CPIML Rajaram and independent Bhojpuri sta

AURANGABAD-काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर में उस समय  अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब इंडी- महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी व भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे, हालांकि सुखद बात ये रही कि दोनों तरफ के कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए मारपीट की नौबत नही आने दी,अन्यथा छपरा की घटना की पुनरावृति हो जाती। 


बता दें कि भाकपा माले प्रत्याशी के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने नबीनगर में जुलूस व रैली निकाली थी। इसी दौरान पवन सिंह के समर्थकों का भी जुलूस आ पड़ा। एक- दूसरे के आमने-सामने आते ही दोनो के समर्थक जोश में आ गए और दोनों ही अपने- अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। हालांकि दोनो के समर्थको ने जोश में होश नही खोया और दोनों ही नारेबाजी तक सीमित रहे। यदि दोनो के समर्थक जोश में होश खो देते तो नि:संदेह छपरा की घटना की पुनरावृति हो जाती और एक बड़ा हादसा हो जाता जो दोनो पक्षो की सुझबूझ से टल गया। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो को लोग मजे लेकर देखने के साथ ही पक्ष-विपक्ष में कमेंट कर रहे है।

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp