Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अब 1989 बैच के अमृतलाल मीणा और अलोकराज के हाथ में बिहार का पावर...

Now the power of Bihar is in the hands of Amritlal Meena and

Patna :- बिहार को नया डीजीपी और मुख्य सचिव मिल गया है. इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीजीपी के रूप में 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को जिम्मेवारी दी गई है और उन्होंने अपना पदभार ले भी लिया है. वहीं मुख्य सचिव के रूप में  अमृतलाल मीणा के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अमृतलाल मीणा भी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भी खास माने जाते हैं. वे केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे।भारत सरकार ने उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया है.वे अब बिहार के मुख्य सचिव का पद संभालेंगे.बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा आज 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद नए मुख्य सचिव के रूप में अमृतलाल मीणा जिम्मेवारी संभालेंगे.

 बताते चलें कि बिहार में नए मुख्य सचिव की जरूरत वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के रिटायर होने की वजह से पड़ी है. जबकि डीजीपी के रूप में आर.एस भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जाहिर की थी और केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें सीआईएसफ का DG बना दिया है इसलिए वे बिहार के डीजीपी का पद छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं उनके सीआईएसएफ के डीजी बनाए जाने के बाद बिहार में डीजीपी का पद खाली हुआ था. इस पद पर नीतिश सरकार ने 1989 बैच के आलोक राज को जिम्मेवारी दी है. अब बिहार की नीतिश सरकार के नीतियों को अमली जामा पहनाने का कार्य 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा और 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज के हाथों होगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp