Daesh NewsDarshAd

अब 8 फरवरी को झारखंड कैबिनेट के विस्तार की संभावना, किस-किस का नाम हो सकता है फाइनल ?

News Image

झारखंड में जिस तरह से नई सरकार का गठन हुआ, उसके बाद से सियासत में पूरी तरह से हलचल मची हुई है. शपथ ग्रहण और फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर पूरी तरह से गहमागहमी का माहौल कायम है. इससे पहले 7 फरवरी को कैबिनेट का विस्तार होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब खबर है कि 8 फरवरी को मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. ऐसे आसार जताए जा रहे कि 8 फरवरी को कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. वहीं, इसे लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन कौन-कौन मंत्री बनेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. 

पार्टी से भी ली जा रही राय

इधर सूत्रों की माने तो, विस्तार की तैयारी चल रही है. पार्टी से भी राय ली जा रही है कि, कौन-कौन मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस से भी सूची की मांग की गई है. बताया गया कि, इस बार के विस्तार से झामुमो से बसंत सोरेन, सुदीव्य सोनू, सीता सोरेन और बैद्यनाथ राम का नाम आगे है. पार्टी में इस बात को लेकर मंथन हो रहा है कि, पुराने मंत्रियों में किसे रिप्लेस किया जाए. इस पर शिबू सोरेन से भी राय ली जायेगी. वहीं, कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इस बार भूषण बाड़ा, दीपिका पांडेय सिंह या पूर्णिमा नीरज सिंह को भी जगह मिल सकती है. प्रदीप यादव के नाम पर भी विचार चल रहा है.

बोर्ड-निगमों का भी होगा गठन

ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि, झामुमो कोटे के कई बोर्ड-निगम अभी खाली हैं. जिसमें जेएसएमडीसी, महिला आयोग, टीवीएनएल व अन्य बोर्ड शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन बोर्ड-निगमों के गठन के लिए भी पार्टी सरकार को राय देगी ताकि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सरकार में जगह मिले. पार्टी चाहती है कि, बोर्ड-निगमों के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं को सेट कर लोकसभा चुनाव में भी इन नेताओं का लाभ लिया जा सकता है. वहीं, 8 फरवरी का दिन बेहद ही खास माना जा रहा है. आखिर कौन-कौन से नेताओं के नाम पर मंत्री पद के लिए मुहर लगेगी, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image