Join Us On WhatsApp

बिहार में अब पर्यटकों को बस में मिलेगी लग्जरी होटल वाली सुविधा, जल्द ही शुरू होगी बुकिंग...

अब बिहार घूमने वालों को मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, राज्य में शुरू हो रही लग्जरी होटल वाली बस। विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें पटना पहुंच चुकी है, जल्द ही बुकिंग की सुविधा मिलेगी

Now, tourists in Bihar will get luxury hotel-like facilities
बिहार में अब पर्यटकों को बस में मिलेगी लग्जरी होटल वाली सुविधा, जल्द ही शुरू होगी बुकिंग...- फोटो : Darsh News

अब बिहार घूमने वालों को मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, राज्य में शुरू हो रही लग्जरी होटल वाली बस। 75 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर की दूरी के लिए दी जाएगी सुविधा, पटना में न्यूनत 75 किमी की बुकिंग की जा सकेगी। विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये बसें पटना पहुंच चुकी है, जल्द ही बुकिंग की सुविधा मिलेगी

पटना: पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटन सुविधाओं में अभिवृद्धि की दिशा में निरंतर कार्यशील है। इस क्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जल्द ही बिहार के पर्यटन स्थलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त “कैरावैन” बसों की सुविधा शुरू की जा रही है, जो एक चलते-फिरते विश्वस्तरीय सितारा होटल की सुविधाओं से लैस है। बिहार में पर्यटन यात्राओं के दौरान रहने, सोने, टीवी देखने, म्यूजिक, खाना पकाने आदि के प्रबंध के साथ ये बसें न केवल पर्यटकों को यात्रा के दौरान होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी, बल्कि राज्य के पर्यटन को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ये सामान्य बसें नहीं हैं, बल्कि आधुनिक लग्जरी बसे हैं, जो एक मोबाइल होटल की तरह डिजाइन की गई हैं, जो यात्रा के दौरान पर्यटकों को पूर्ण आराम और मनोरंजन प्रदान करेंगी।

बिहार पर्यटन में नया तड़का: अब कैरावैन बस के साथ लग्जरी सफर का आनंद

बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा अभी दो बसों की खरीद की गयी है, जो पटना पहुंच गयी है। शीघ्र ही औपचारिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत ये बसें बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी। ये बसें पर्यटकों की यात्राओं को एक लग्जरी अनुभव में बदल देंगी। बसों के अंदर की डिजाइन सितारा होटल की तरह बनाया गया है। इसमें बैठने के लिए आरामदायक 7 सीट और 4 स्लीपर बर्थ के साथ मनोरंजन के लिए पांच एलइडी टीवी लगाई गई है। साथ ही मिनी किचन और बाथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रा के दौरान आपको होटल या रेस्टोरेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘कैरावैन’ के साथ आप अपनी यात्रा को अपनी मर्जी के अनुसार प्लान कर सकेंगे, जहां चाहें वहां रुक सकेंगे और अपने हिसाब से यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें      -     राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवायद...

पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र में लाभ

ये बसें स्पेशल टूर पैकेज का हिस्सा होंगी, जैसे बोधगया-नालंदा वन-डे ट्रिप या वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व सफारी। पर्यटक बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट (bstdc.bihar.gov.in) या मोबाइल नंबर के माध्यम से बसों की बुकिंग कर सकेंगे। इससे घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसे लगभग 75 रुपए प्रति किलोमीटर के दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर के लिए लिया जा सकता है, या एक दिन के लिए बुकिंग लगभग 20 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से होगी, ज्यादा यात्रा पर प्रति किमी की दर लागू होगी। वहीं पटना में 12 घंटे और 75 किमी की यात्रा के लिए 11,000 रुपये में बुकिंग का विकल्प भी प्रदान किया गया है। यह न केवल पर्यटकों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करेगा बल्कि सालाना करोड़ों रुपए का राजस्व बल भी प्रदान करेगा। वहीं प्रत्येक बस के संचालन से 50-60 प्रत्यक्ष रोजगार (ड्राइवर, गाइड, शेफ, स्टाफ आदि सहित) कुल मिलाकर दो बसों से 100 से अधिक रोजगार का सृजन होगा।

कैरावैन बसें दे रही हैं ‘चलता-फिरता टूरिज़्म धमाल

लंबे समय के लिए होटल में रहने की बजाए ‘कैरावैन’ पर्यटकों के लिए एक सस्ता विकल्प हो सकता है। आपके पास अपना किचन होने के कारण आप बेहतर भोजन स्वयं बना सकते हैं और खाने का खर्च भी बचा सकते हैं। कैरावैन से यात्रा पर आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, साथ में खाना बना सकते हैं, और यादगार पल बिता सकते हैं। एक ही ट्रिप में कई अलग-अलग पर्यटन स्थलों का अनुभव कर सकते हैं। हर दिन एक नया स्थान, नया अनुभव। कुल मिलाकर ये बसें परिवार के साथ एक यादगार और आनंददायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। यह पहल बिहार के नालंदा, बोधगया, वैशाली और राजगीर सहित सभी अन्य पर्यटन स्थलों की यात्राओं को अधिक आकर्षक और संपूर्ण बनाएगी।

यह भी पढ़ें      -     बिहार का HOME हुआ अब BJP का, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा JDU के पास, देखें पूरी सूची...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp