Desk- दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जल भराव होने से तीन छात्रों की मौत के मुद्दे पर देशभर में आंदोलन हो रहा है, वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव हो गया है.
भारी बारिश के कारण यूपी विधानसभा में पानी भर गया है. परिसर में इतना पानी भरा है कि यहां कर्मचारी और विधानमंडल के सदस्यों का भी आना-जाना रोका गया है. पानी भरने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. शहर की देखरेख करने वाली लखनऊ नगर निगम के कार्यालय में भी पानी भर गया है और उसकी छत से भी पानी टपक रहा है.
बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसी बीच भारी बारिश की वजह से विधानसभा में पानी भर गया है. कर्मचारी बाल्टी लेकर पानी निकल रहे हैं. भारी बारिश के कारण हर तरफ जल भराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से जाम भी की स्थिती पैदा हो गई है. इतना ही नहीं नगर निगम की छत भी लीक हो रही है. विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.