रांची जिला एनएसयूआइ के प्रतिनिधिमंडल ने IMS निदेशक डा.वी.एस तिवारी जी का घेराव किया ।
जिला अध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि सत्र 23-25, सेमेस्टर 2 के छात्र - छात्राओं का मिड सेम जो की दिनांक 5/8/24 से 7/8/24 तक है । कई ऐसे विद्यार्थी है जो पिछले 10 दिनों से अपना इंटर्नशिप करने में व्यस्त थे, इसीलिए क्लास नहीं अटेंड किए है।
शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं पर क्लास अटेंड नहीं लेने पर परीक्षा नहीं लेने का दबाव बनाया जा रहा है जो की छात्रहित में गलत है ।
सभी छात्र छात्राओं को शिक्षक डा.नीलू सिंह द्वारा कहा गया की डबल आसाइमेंट जमा कने होंगे और पूरा सिलेब्स का परीक्षा देने होंगे । छात्र - छात्राओं ने कहा की पूरा सिलेब्स अभी पूर्ण नहीं हुआ है और ना ही पढ़ाया गया है । शिक्षक शुरू में ही कहीं थी आप लोग अपना इंटरशिप खुद देख लें ।
कांग्रेस छात्र संघ, एनएसयूआइ प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से मांग कियाकी छात्र छात्राओं की समस्याओ पर अविलंब विचार कर छात्रहित में उचित निर्णय लें ,और ऐसे मानसिकता वाले शिक्षको के उपर करवाई करे और प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर पद से पदमुक्त किया जाए ।
छात्र संगठन इस मामले को कुलपति को अवगत कराएंगे ।
IMS निदेशक ने उक्त बातों को सुनने के बाद कहा की छात्र हित में निर्णय लिए जायेगे और अभी जायादा तर छात्र इंटर्नशिप कर रहे है इसलिए इंटर्नशिप खतम होने के बाद, इनलोगो की परीक्षा 25/8/24 के बाद हमलोग ले लेंगे और हम ध्यान देंगे की आगे से इस तरह से छात्र छात्राओं के साथ व्यवहार ना किया जाए।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, जिला सचिव अंकिता शेखर, जिला सचिव सरफराज अहमद समेत आदि छात्र नेता पदाधिकारीगण मौजूद थे ।