Join Us On WhatsApp

नवादा की घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का बड़ा बयान

Nvada ki ghtna par kendiry mntri jitan ram majhi ka bda byan

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र मांझी का नवादा कांड पर बड़ा बयान 


नवादा में मुसहर और चमार जाति के लोग, कई सालों से वहां पर रह रहे हैं, खास कर यादव समाज के लोगों के द्वारा जमीन के लिए घटना को अंजाम दिया है 


जिसका प्रमाण यह है कि पुलिस ने जब गिरफ्तारी की तो 12 यादव ही लोग पकड़े गए हैं 


पूरे बिहार में अभियान चला रहे हैं, सभी जमीन को कब्ज में ले


विपक्ष के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार के दलित नेता कुछ बोल नहीं रहे हैं इस पर जितेंद्र नाम मांझी ने कहा जो विधानसभा के सदस्य थे तब भी हमने कहा था कि 70% जमीन एक विशेष जाति के लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp