Daesh NewsDarshAd

Indian Railway: 'क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग', मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ा दूंगा...

News Image

New Delhi : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के बाद आज महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फजलुद्दीन नाम के अकाउंट के जरिए दी गई। पोस्ट में लिखा था-ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा। धमकी मिलते ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया। ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे से सुबह 6.30 बजे तक तलाशी ली गई। राहत की बात है कि धमकी फर्जी निकली। पुलिस धमकी भेजने वाले इंसान को पकड़ने में जुटी है। धमकी भरे पोस्ट में लिखा था-क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे! सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग। फ्लाइट में भी बम रखवाया है। 12809 ट्रेन में भी बम रखवाया है। ट्रेन के नाशिक पहुंचने से पहले बड़ा धमाका होगा।

कई फ्लाइट को भी उड़ाने की धमकी

धमकी के कारण कई फ्लाइट और ट्रेनों का परिचालन बाधित हुई। शुरुआती रूटों को बदलना और सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए। न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, जेद्दा, मस्कट जाने वाली फ्लाइट और मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ। एयर इंडिया के बाद इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऐसे में इन फ्लाइट्स की सुरक्षा जांच शुरू की गई। पहली फ्लाइट 6E56 मुंबई से जेद्दाह जा रही थी, जिसे बम से उड़ने की धमकी मिली थी। दूसरी धमकी मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट नंबर 6E1275 को मिली थी। आनन-फानन में दोनों फ्लाइट की जांच की गई।  इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई से मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को अलग खाड़ी में ले जाया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू की गई है। इससे पहले सुबह 8 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

पिछले हफ्ते पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की मिली थी धमकी

पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के टूंडला रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट करके पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे ट्रेन तीन घंटे से अधिक समय तक विलंबित रही थी। फिर सूचना मिली थी कि संदिग्ध आतंकवादी ट्रेन में विस्फोटक लेकर सफर कर रहे हैं। यह अलर्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर के अकाउंट से मिला था। जो, बाद में अफवाह साबित हुई।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image