Join Us On WhatsApp

PM मोदी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, LIVE UPDATE

Oath taking ceremony of PM Modi's cabinet, LIVE UPDATE

Desk- नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेकर इतिहास रचा है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ लेने वाले हुए दूसरे व्यक्ति बन गए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई 

 पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

 मोदी के पहले कार्यकाल में वे गृह मंत्री थे जबकि दूसरे कार्यकाल में वे रक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे थे.

 तीसरे नंबर पर अमित शाह ने शपथ ली. वह मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री के रूप में काम कर रहे थे.

चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने शपथ ली. वे मोदी के दोनों कार्यकाल में परिवहन मंत्री के रूप में काम कर रहे थे.

 पांचवें नंबर पर  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.


 छठे नंबर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 


 सातवें में नंबर पर वित्त मंत्री रहे निर्मला सीतारमण ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 

 आठवें नंबर पर मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने पद एवं गोपनीयता के शपथ ली 

 नवे नंबर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद मनोहर लाल खट्टर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

 10 में नंबर पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद एचडी कुमार स्वामी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

11वें मंत्री के रूप में पीयूष गोयल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

12 वें मंत्री के रूप में धर्मेंद्र प्रधान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मोदी के पिछले दोनों कार्यकाल में यह मंत्री के रूप में काम किए थे.

 13 वें नंबर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 14 में मंत्री के रूप में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वे मुंगेर से जदयू से सांसद चुने गए हैं.


15 वें मंत्री के रूप में असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने अपने पद एवं पद की गोपनीयता की शपथ ली 

16 वें नंबर पर डॉ वीरेंद्र कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 

 17 वें नंबर पर tdp के राम मोहन नायडू  नेपाली एवं गोपनीयता की शपथ ली 

18 वें नंबर पर प्रहलाद जोशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 

19 वें नंबर पर जुएल उरांव नेपाल एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 20 वें नंबर पर बिहार के बेगूसराय से लगातार जीत दर्ज करने वाले गिरिराज सिंह ने  पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 

21 वें नंबर पर अश्वनी वैष्णव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 22 में नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 23 वें नंबर पर भूपेंद्र यादव ने पद गोपनीयता की शपथ ली.

24 वें नंबर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

25 वें नंबर पर झारखंड की अन्नपूर्णा देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह मोदी के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री थी और इस बार उनका कद बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

26 वें नंबर पर किरेन रिजिजू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

27 वें मंत्री के रूप में हरदीप सिंह पुरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

28 वें मंत्री के रूप में मनसुख मांडवीया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

29 वें मंत्री के रूप में जी किशन रेड्डी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

30 वें मंत्री के रूप में बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

31वें मंत्री के रूप में सीआर पाटील ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

32वें मंत्री के रूप में इंद्रजीत सिंह ने स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

33 वें मंत्री के रूप में जितेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की  शपथ ली.

34वें मंत्री के रूप में अर्जुन राम मेघवाल ने पद एवं गोपनीयता  की शपथ ली.

35 वें मंत्री के रूप में प्रताप राव जाधव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली 

36 वें मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश के जयंत चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली 


 अपडेट जारी 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp