Daesh NewsDarshAd

ओडिशा ट्रेन हादसा, जानिए पल-पल का LIVE Update

News Image

LIVE Update  - बालासोर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, घटनास्थल का ले रहे हैं जायजा.

LIVE Update  - सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सिग्नल संबंधित गलती के कारण हुआ बड़ा हादसा 

LIVE Update  - मौके पर रेस्क्यू टीम का राहत और बचाव कार्य खत्म, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी 

LIVE Update  - ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के 3 मजदूरों की मौत, पूर्वी चंपारण के 12 लोग घायल, कुल घायल लोगों की संख्या 16 है, एक के लापता होने की भी खबर  

LIVE Update  - बिहार सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9949198414, 9121272320, 8662576924 किया गया जारी, कंट्रोल रूम को दे सकते हैं जानकारी.

LIVE Update - ओडिशा ट्रेन हादसे का परिचालन पर असर, 48 ट्रेन कैंसिल, 39 ट्रेनें डायवर्ट, 10 शॉर्ट टर्मिनेट, पटना और जयनगर से जाने वाली ट्रेनें कैंसिल

LIVE Update  - हावड़ा पहुंची यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन हादसे की हुई थी शिकार.

LIVE Update  - अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर पर NDRF की टीम तैनात है. 50 बसें, 115 एम्बुलेंस और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट मौजूद हैं. 

LIVE Update  - घटनास्थल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी हुए रवाना, इसके साथ ही पूरे हालात की उन्होंने समीक्षा की. 

LIVE Update  - फिलहाल 261 लोगों की हुई है मौत, 900 लोगों के घायल होने की सूचना.

LIVE Update  - घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भी मौजूद हैं.

LIVE Update  - ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, एक साथ 3 ट्रेन टकराने से मौके पर रात भर मची रही अफरा-तफरी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image