18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान आज नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो गया है । ओम बिरला को दोबारा लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है । उन्हें ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुना गया । इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सबसे पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सूझबूझ के लिए धन्यवाद , बधाई और नवनिर्वाचित ओम बिरला जी को भी शुभकामनाएं । ओम बिरला जी ने पहले भी बेहतर ढंग से सदन को चलाया है । सभी को साथ लेकर चले ।
ओवैसी के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि तरह तरह के लोग है सबको कानून के तहत चलना चाहिए । कानून के दायरे में रहना चाहिए । कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए । यह छोटा आदमी होने के नाते यह सलाह देता हूँ ।