Daesh NewsDarshAd

भगत सिंह की जयंती पर गया में युवाओं ने रक्तदान कर दिया सामाजिक संदेश..

News Image

Gaya - माँ भारती के वीर सपूत भगत सिंह की जयंती पर डेल्हा स्थित BIIT शिक्षण संस्था के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

इस शिविर में JDU के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन यादव समेत कई लोगों ने रक्तदान किया. Jdu नेता ने रक्तदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित करते कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को स्वेच्छा से निर्भीक होकर करनी चाहिए, ताकि हमारे प्रदेश और देश में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध हो और जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकें. दुर्घटना,प्रसूती और कई ऐसे गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से खून की जरूरत होती है. ऐसे हालात में उनके परिजनों का बहुत बुरा हाल रहता है और अस्पताल में खून की उपलब्धता सीमित रहने से वो भी असहाय हो जाते है, इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा होती है और दूसरे तरफ़ समाज को ये मानवता का संदेश देती है इसलिए मानव के साथ मानवता को भी बचाने के लिए रक्तदान आवश्यक है ।
डॉ. यादव ने बताया कि वो दर्जनों बार रक्तदान कर चुके है, रक्तदान से रक्तदाता को कोई ख़तरा नहीं होता और न हीं किसी प्रकार की कमज़ोरी होती है, बल्कि रक्तदाता को आत्मसंतुष्टि जरूरी मिलती है, इसलिए युवाओं को नियमानुसार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इस रक्तदान शिविर में शाहिद भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के गया संयोजक आकाश चंद्रवंशी BIIT के संस्थापक रवि कुमार समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image