Join Us On WhatsApp

गणेश चतुर्थी पर किंग खान ने परिवार संग लिया बप्पा का आशीर्वाद, वीडियो किया जारी

On Ganesh Chaturthi, King Khan took Bappa's blessings with h

गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी जश्न देखा जा रहा है. वहीं, इस मौके पर शाहरुख खान के फैंस ने बॉलीवुड सुपरस्टार के अपने परिवार के साथ त्योहार मनाते हुए दिल को छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जैसे-जैसे बॉलीवुड स्टार्स के त्योहार में डूबे रहने की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए, शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटे अबराम की थ्रोबैक क्लिप ऑनलाइन वायरल होने लगी, जिसमें वे भगवान गणेश का अपने घर में श्रद्धा और खुशी के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में शाहरुख खान, गौरी और सुहाना के साथ आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नन्हे अबराम ने उन्हें भगवान के चरणों में फूल की पंखुड़ियां चढ़ाने में मदद की, क्योंकि वह अनुष्ठान में भाग ले रहे थे. वीडियो में पिछले कुछ वर्षों में खान परिवार के मनाए जाने वाले उत्सवों को भी दिखाया गया है, जिसमें सुपरस्टार गणेश की प्रतिमा को समंदर में विसर्जित करने के लिए नंगे पैर अपने घर से निकलते हैं.

बता दें कि, पिछले कुछ वर्षों में, शाहरुख और उनका परिवार भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए शहर के कई गणपति पंडालों में भी जाते रहे हैं. खान परिवार त्योहारों को बड़े उत्साह से मनाने और धार्मिक परंपराओं को अपने घर में समाहित करने के लिए जाना जाता है. वर्कफ्रंट पर, शाहरुख और बेटी सुहाना फिल्म 'किंग' में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन विलन की भूमिका में नजर आएंगे. खैर, फिलहाल गणेश चतुर्थी को लेकर सभी बॉलीवुड स्टार्स के बीच उत्साह देखा जा रहा है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp