Join Us On WhatsApp

एक तरफ बिहार में भीषण गर्मी, दूसरी ओर दरभंगा के खेतों में नदी का पानी घुसा..

On one hand there is severe heat in Bihar, on the other hand

Dabhanga - एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से पूरे बिहार के लोग परेशान हैं और कई इलाकों में भीषण पर जल का संकट जल रहे हैं वहीं दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। 


कोसी नदी में अधिक पानी आने से वह पानी नदी से बाहर खेतों में चला गया है। जिससे फसल में भयानक नुकसान हुआ है। किसानों में इसको लेकर मायूसी है। नदी का पानी खेतों में जाने से मक्का, धान, मूंग आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

 बिरौल अनुमंडल के  किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ ने दस्तक दी है। प्रखंड क्षेत्र के किरतपुर, झगरुआ, कुबौल ढंगा पंचायत के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर जाने से हजारों एकड़ में लगे मूंग, धान और मक्का की फसल बर्बाद होने लगी है। मालूम हो कि किरतपुर पंचायत के वार्ड 9, झगरुआ पंचायत के वार्ड 10, 11 और 12 के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर रहे हैं। इससे खेतों में लगे लहलहाते मुंग, मक्का और धान की फसल गलने लगी है।

  दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp