Join Us On WhatsApp

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जयंती पर मैदान को लेकर छिड़ी जंग, बीजेपी ने सड़क पर ही बनाया मंच

On the birth anniversary of Jannayak Karpoori Thakur ji, war

भाजपा द्वारा पटना के वीरचंद पटेल पथ पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। भाजपा को कार्यक्रम करने के लिए स्थान नहीं दिया गया इसलिए भाजपा सड़क पर कार्यक्रम कर रही है. ट्रक को फूलों से सजाकर स्टेज बनाया गया है। बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर जुटे हैं. भाजपा ने कार्यक्रम करने के लिए मिलर ग्राउंड की बुकिंग की थी लेकिन जदयू द्वारा वहां टेंट लगा दिया गया.


मैदान को लेकर कई दिनों से दोनों पार्टियों में छिड़ी हुई थी जंग


कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम के लिए भाजपा और जदयू में मैदान को लेकर कई दिनों से जंग छिड़ी हुई थी. जिधर एक तरफ भाजपा के लोगों ने कार्यक्रम करने के लिए भाजपा की लोगों ने मिलर ग्राउंड का नवंबर में ही बुकिंग कराया था. वहीं दूसरी तरफ जदयू के लोगों ने मिलर ग्राउंड में अपने लोगों को ठहरने के लिए टेंट लगा दिया. जिस पर जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशासन की गलती है कि वह ग्राउंड को दोनों के लिए बुक कर दी. वहीं भाजपा के लोगों उसका कहना है कि षड्यंत्र के तहत द्वारा इस ग्राउंड को लिया गया है और टेंट लगा दिया गया. इसी वजह से भाजपा द्वारा सड़क पर कर्पूरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp