Desk- दारोगा की शिकायत पर एसपी और डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.. यह मामला बिहार के खगड़िया जिले का है जहां मानसी थाना के दारोगा(SI) अमलेंदु प्रसाद सिंह ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत की थी. इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन एसपी और डीएसपी समेत कुल 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है. इसकी पुष्टि वर्तमान एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने की है.
SI अमलेंदु कुमार सिंह ने पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों पर सदर अस्पताल में घेरकर मारपीट, मोबाइल छीन लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया गया था। इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तत्कालीन एसपी अमितेश कुमार, तत्कालीन सदर एसडीपीओ सुमित कुमार, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सदर पवन कुमार, तत्कालीन मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अमलेश कुमार, तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के तत्कालीन मेजर महेन्द्र प्रसाद सिंह, एसआई निलेश कुमार समेत 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था इस आदेश पर चित्रकूट नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.