पटना: बिहार में एक तरफ लोकतंत्र का महापर्व चुनाव की धूम है तो दूसरी तरफ आज से आस्था का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो गई है। छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के दिन से पूरा बिहार श्रद्धा और भक्ति भाव में डूब गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं परंपरागत रीति रिवाजों के साथ भगवान सूर्य की उपासना कर रही हैं। राजधानी पटना के कंगन घाट, जनार्दन घाट, एलसीटी घाट, काली घाट, बेगूसराय के सिमरिया और झमटिया घाट, हाजीपुर के कोनहरा घाट, मुंगेर के नमामि गंगे घाट, छपरा के सीढी घाट और क्लब घाट सहित अन्य जिलों में भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा देखी गई।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनावी शोर के बीच इनकम टैक्स ने पप्पू यादव को भेजा नोटिस, खुद ही बताया....
बिहार में नहाय खाय के अवसर पर गंगा घाटों के साथ ही गंडक, सोन समेत अन्य नदियों के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान महिलाओं समेत अन्य सभी छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की। स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से गंगा घाट समेत अन्य नदियों के तट के आसपास जाम का माहौल रहा। हर जगह पर गाड़ियों की रफ़्तार बहुत धीमी रही वहीं प्रशासन ने भी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है। सभी घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ही NDRF और SDRF की टीम को भी तैनात किया गया।
बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से हुई है। कल व्रती खरना करेंगी उसके बाद सोमवार की शाम डूबता सूर्य को अर्घ्य देंगी और फिर मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ पर्व की समाप्ति हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - पप्पू यादव ने चिराग पर कसा तंज, कहा कुछ पता तो है नहीं, PM मोदी पर भी जम कर किया हमला...