Join Us On WhatsApp
BISTRO57

साल 2024 के पहले दिन पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

On the first day of the year 2024, a crowd of lakhs of devot

साल 2024 के पहले दिन पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई है.  सुबह से ही मंदिर मे श्रद्धालुओं का तांता लगा है. भीड़ को देखते हुए पटना प्रशासन और मंदिर के मैनेजमेंट ने पहले से ही सिक्यूरिटी की कड़ी व्यवस्था कर रखी थी.  ड्रोन से मंदिर और आसपास के क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.  हुजूम भी ऐसा उमड़ा है कि मंदिर के आसपास की सडकें, और पटना जंक्शन पर जबरदस्त भीड़ इकट्ठी हो गयी.  इस दौरान रोड भी पूरी तरह जाम हो गया. महावीर मंदिर के प्रांगण मे खूब लगे जय श्री राम के नारे. भारी भीड़ आने को पहले से ही अनुमानित किया गया था.  उसी के अनुसार लाखों की संख्या में भीड़ जमा होने का अनुमान लगाया गया था.  इसे देखते हुए कुल 20,000 नैवेद्यम लड्डू बनाए गए है। भक्तों के जबरदस्त भीड़ के चलते हमेशा की तरह रात के 2 बजे ही पट खोल दिया गया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp