Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश के साथ ही दोनों DY. CM को घेरा

On the issue of law and order, Tejashwi Yadav cornered CM Ni

PATNA :- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने क़ानून व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह पर भी निशान साधा है. पिछले 24 घंटे में हुई कई वारदातों की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमला बोला है.

 तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।


𝟏. नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक!


𝟐. पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर रूप से ज़ख्मी!


𝟑. भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या।


𝟒. सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या, गड्डे में मिले शव।


𝟓. मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का मिला शव।


𝟔. छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की।


𝟕. छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक को गोली मार मचाया तांडव।


𝟖. छपरा में पुलिस टीम पर हमला।


𝟗. भोजपुर में प्लंबर की हुई हत्या। कोईलवर पुल के पास मिली लाश।


𝟏𝟎. मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार पैसे लूट फरार।


𝟏. गोपालगंज में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारी।


𝟏𝟐. बगहा में पंचायती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग।


𝟏𝟑. आरा में हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग, क्षेत्र में मचा हड़कंप, युवक को लगी गोली।


𝟏𝟒. पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, एक को लगी गोली।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp