Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बकरीद के अवसर पर गांधी मैदान समेत कई जगह सामूहिक नमाज़..

On the occasion of Bakrid, mass prayers were held at many pl

Desk- आज पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है. इसक़ो लेकर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाजियों के द्वारा नवाज अदा की गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में आए नमाजियों के लिए खास इंतजाम किए गए, जिसका जायजा लेने के लिए प्रशासन के अधिकारी और जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने बकरीद के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.इस मौके पर मुसलमान समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से नवाज अदा की तथा शहर के कई अन्य ईदगाहों एवं जमा मस्जिदों में भी नवाज अदा की गई.

वहीं गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी और एम्बुलेंस टीम भी की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई .नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. वहीं छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने साफ तौर से कहा कि बकरीद आस्था का त्यौहार है और इस त्यौहार को वो सद्भाव और भाईचारे से मनाते हैं. यह ईद-उल-अजहा, ईद के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है, इस दिन ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp