Danapur- गंगा दशहरा आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजधानी पटना समेत अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के भीड़ सुबह से ही लगी हुई है. गंगा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर जनकल्याण व सुख-शांति की कामना की।
रविवार को अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने पटना, सिमरिया,बाढ़ के उमानाथ,दानापुर के नासरीगंज फक्कर महतो घाट राजपूताना, नारियल घाट, कचहरी घाट समेत आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया गया है.मान्यता है कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी को मां गंगा शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं। इस पवित्र तिथि को श्रद्धालु गंगा नदी व पवित्र सरोवरों में स्नान-दान कर पुण्य की कामना करते हैं। गंगा नदी में सुबह से ही स्नान कर गंगा पूजन व दान का शुरू हुआ.
गंगा दशहरा पर्व पर भोले शिव का विशेष श्रृंगार व पूजन-अर्चन के बाद सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने शिव व पार्वती कुंड से गंगाजल भर कर गगनभेदी जयकार लगाते हुए हाथ में बेलपत्र, दूध, अक्षत, शहद व पुष्प लेकर भोले शिव का जलाभिषेक करते दिखे
गंगा दशहरा पर्व पर स्नान-पूजन के साथ दान की भी परंपरा है। श्रद्धालुओं ने हाथ का पंखा, जल भरा पात्र, फल, चावल व खाद्य सामग्री दान कर सुख-शांति की कामना की