Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वर्ल्ड रिवर डे के अवसर पर दानापुर में साफ सफाई को लेकर विशेष कार्यक्रम

On the occasion of World River Day, special program on clean

Danapur-पटना के दीघा मे वर्ल्ड रिवर डे के मौके पर 26  बिहार बटालियन के C.O हरकमल अटवाल सेना मेडल एवं कर्नल शिशिर कुमार की अध्यक्षता में आई० टी० आई० दीघा के एन सी सी कैडेट ने वर्ल्ड रिवर डे  मनाया जिसमे लगभग 150 एन सी सी  कैडेट   (पुरूष एवं महिला) भाग लिए और दीघा आई टी आई दीघा से  पटना से मरीन ड्रराईव घाट तक रैली के माध्यम से साफ-सफाई किया गया.

 कर्नल शिशिर कुमार, सूबेदार होशियर सिंह, नायब सूबेदार रमेश सिंह, हवलदार श्याम सिंह एवं संस्थान के   सी टी ओ चंदन तिवारी द्वारा स्थानिय लोगों को अपने आस-पास के जगहों की साफ रखने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर प्राचार्य विकास चंद्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघाघाट, पटना के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को साफ-सफाई हेतु प्रोत्साहित किया और साफ-सफाई की महत्व को बताया.


दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp