बिहार में एक बार फिर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है.बिहार सरकार ने पांच आईजी समेत आईपीएस के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गृह विभाग की ओर से बुधवार की देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी हुई थी.सूत्रों के अनुसार शालीन (आईपीएस-2001 बैच) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) आईजी बने हैं.इनके साथ राकेश राठी (आईपीएस-2002 बैच) को आईजी (प्रशिक्षण) के पद पर और राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि विनय कुमार को आईजी (मुख्यालय) नियुक्त हुए हैं.
बताते चले की पटना, पूर्णिया, मिथिला समेत पांच क्षेत्रों के आईजी को इधर से उधर किये गए हैं.वही राकेश राठी पटना पुलिस मुख्यालय में आईजी के पद पर थे.मिली जानकारी के अनुसार जिन वरीय अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें से तीन आईपीएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे और ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अब गृह विभाग से आदेश जारी कर दिए हैं.