Desk- दिल्ली की निर्भया जैसी घटना पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College and Hospital) में हुई है. यहां एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हुई है. इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य डॉक्टर काफी आक्रोशित है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं इन लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और अन्य डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की है.
वही इस घटना के बाद जहां विपक्ष के राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने खुद पीड़ित परिवार से बात की है. उन्होंने इस हत्या को व्यक्तिगत क्षति बताई है और आरोपी को फांसी दिलाने की बात कही है.
मिली जानकारी क़े अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
के इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है. बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में सुबह से ही जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया. हर कोई युवा डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के लिए न्याय चाहता है. आंदोलनकारियों की मांग है कि इस घटना के दोषियों को तुरंत सजा दी जाये अन्यथा वे काम नहीं करेंगे.आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वह अस्पताल में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. सिर्फ आरजी कर अस्पताल ही नहीं पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में हंगामा व प्रदर्शन जारी है.
वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में प्रशासन द्वारा SIT का गठन किया गया है.
वहीं सीएम ने घटना पर चिंता जाहिर की. साथ ही मृतका की मां से फोन पर बात कर राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से राज्य सरकार पर भरोसा रखने का आह्वान किया. आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरोपी बच नहीं पायेगा